
जय यादव, रक्षा गुप्ता, किरण यादव की फ़िल्म 'माई न समझे मेहररुवो न माने' की शूटिंग हुई पूरी
जय यादव, रक्षा गुप्ता, किरण यादव की फ़िल्म ‘माई न समझे मेहररुवो न माने’ की शूटिंग हुई पूरी
फैमिली स्टार जय यादव, रक्षा गुप्ता और किरण यादव की तिकड़ी पहली बार एक साथ स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली है। जी हाँ! फैमिली ड्रामा से भरपूर भोजपुरी फ़िल्म ‘माई न समझे मेहररुवो न माने’ में यह तिकड़ी दर्शकों फुल इंटरटेनमेंट करेगी और साथ ही लोगों में संदेश का संचार भी करेगी। इस फ़िल्म की शूटिंग बहुत बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश के बाबा भोलेनाथ की पावन नगरी बनारस की पूरी की गई है। फ़िल्म पूरी तरह से फ़ैमिली ड्रामा है जिसमे इमोशन के साथ एक्शन,कॉमेडी और रोमांस का तड़का दिखेगा। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी, सारनाथ, चिरई गाँव, चौबेपुर, पचौरा गाँव में की गई है।
गौरतलब है कि जय यादव फ़िल्म्स, इन एसोसिएशन्स विथ एम एस कबीर फ़िल्म्स और एस आर वि प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले बन रही इस फ़िल्म की ख़ास बात ये है कि फ़िल्म के निर्माता ख़ुद फ़ैमिली स्टार जय यादव हैं और उनके साथ में मनीष नागर, महेश उपाध्याय, शहज़ाद शेख़ हैं। फ़िल्म के कुशल निर्देशक एल के कांतेश हैं। लेखक डॉ. मनोज गुप्ता हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव, शेखर मधुर और संगीतकार ओम झा हैं। डीओपी मनोज सिंह और डांस निर्देशक सुदामा मिंज हैं।
फाइट मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर मिलिन्द सिंह, ईपी महेश उपाध्याय, प्रोडक्शन मैनेजर मनोज पांडेय हैं। मुख्य कलाकार जय यादव, रक्षा गुप्ता, किरण यादव, गोपाल चौहान, अंजली पांडेय, सुल्तान शेख, स्वस्तिका राय, कार्तिक राय, शिव कुमार, प्रेम दूबे, श्वेता यादव, प्रिया वर्मा और प्रकाश जैस हैं।