
Prithvi Tiwari's Bhojpuri film "Gham Hai Kisi Ke Pyar Mein" is the beginning of making obscenity free films.
पृथ्वी तिवारी की भोजपुरी फिल्म ”गुम है किसी के प्यार में” अश्लीलता मुक्त फिल्में बनाने की पहल की है।
मुंबई 27 मई 2025। बिहार निवासी भोजपुरी फिल्म अभिनेता पृथ्वी तिवारी भोजपुरी समाज और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के उत्थान के लिए अश्लीलता मुक्त फिल्मे करने की ठानी है । भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को अलग नजरिए से देखने वाले लोगों अब अश्लीलता मुक्त फिल्मे करने के लिए एक अभियान चलाने जा रहे है जिस से हमरे भोजपुरिया समाज की और तरक्की हो । पृथ्वी तिवारी के कई सुपरहिट भोजपुरी गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रही है।फिल्म अभिनेता पृथ्वी तिवारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस फिल्म एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ,नीलम गिरी ,महिमा सिंह के साथ कई सुपर हिट गाने टेकमी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है जिस को दर्शक बहुत पसंद कर रहें है। पृथ्वी तिवारी ने भोजपुरी सिनेमा को एक नई दिशा देने के लिए अश्लीलता मुक्त फिल्में बनाने की पहल की है। उनकी यह पहल भोजपुरी सिनेमा को एक बेहतर दिशा में ले जा सकती है और दर्शकों को एक बेहतर सिनेमाई अनुभव प्रदान कर सकती है।
निर्देशक संदीप मिश्रा की फिल्म ”गुम है किसी के प्यार में” की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पृथ्वी तिवारी ने पूरी कर ली है जिसका एडिटिंग आज कल मुंबई के आई फोकस स्टूडियो में की जा रही है। पृथ्वी तिवारी की यह पहली भोजपुरी फिल्म है जिसमें संचिता बनर्जी के साथ बड़े पर्दे पर अभिनय करते नजर आयगे। भोजपुरी फिल्म ”गुम है किसी के प्यार में” अभिनेता पृथ्वी तिवारी के साथ संचिता बनर्जी,संजुक्ता राय,मनोज सिंह टाइगर,साहब लाल धारी,प्रमोद पांडे,चेतन सिंह,अंशु तिवारी,रमेश यादव,मनमोहन मिश्रा ,अंशु तिवारी आदि प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे।
इस फिल्म के लेखक – निर्देशक संदीप मिश्रा ,पटकथा और संवाद संजय तिवारी चंदन सिंह, ,छायांकन कृष्णा पांडे,एक्शन अशोक लाल यादव,गीतकार प्रमोद पांडे, रवि राज दीपू ,संगीतकार मधुकर आनंद प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।फिल्म की टीम में कई प्रतिभाशाली कलाकार और तकनीशियन शामिल हैं, जो इस फिल्म को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पृथ्वी तिवारी की यह पहल भोजपुरी सिनेमा को एक नई दिशा दे सकती है और दर्शकों को एक बेहतर सिनेमाई अनुभव प्रदान कर सकती है।