
आम्रपाली दूबे और इश्तियाक शेख बंटी की 'घूँघटवाली सुपरस्टार’ का डिजिटल प्रीमियर 31 मई को
आम्रपाली दूबे और इश्तियाक शेख बंटी की ‘घूँघटवाली सुपरस्टार’ का डिजिटल प्रीमियर 31 मई को
भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे और जाने माने फ़िल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘घूँघटवाली सुपरस्टार’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर की अपार सफलता के बाद अब आगामी 31 मई को सुबह 8 बजे बी4यू के यूट्यूब चैनल पर किया जायेगा। इस फ़िल्म का ट्रेलर पहले ही बी4यू भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है।
गौरतलब है कि ‘3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस व आईवीवाई एंटरटेनमेंट प्रस्तुत यह फ़िल्म एक घूँघट में रहने वाली घर के कामों में उलझी हुई बहू पर आधारित है, जिसका सपना है गायिका बनना। उसके सपने को साकार करने में ससुराल वालों की चोरी-चोरी उसकी सास फुल सपोर्ट करती है।
इस फ़िल्म को लेकर निर्माता-निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने कहा कि ‘महिला प्रधान फिल्म ‘घूँघटवाली सुपरस्टार’ में केंद्रीय भूमिका में आम्रपाली दूबे हैं। उनके शानदार अभिनय से सजी यह फिल्म लड़कियों के लिए प्रेरणा है और सिर्फ लड़कियों ही नहीं शादी सुदा महिलाओं के लिए भी ये फ़िल्म प्रेरणादायक है। विवाह होने के बाद भी औरत चाहे तो अपना मनपसंद करियर चुन सकती है और नाम फेम बना सकती है। यही इस फ़िल्म में दर्शाया गया है कि शादी होने के बाद महिलाओं को हिम्मत नहीं हारना चाहिए। वे हिम्मत से काम करके दुनियां में अपना नाम कमा सकती हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘इस फ़िल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर बी4यू भोजपुरी टीवी चैनल पर किया गया था, जिसे हाईएस्ट जीआरपी मिली थी। इस फ़िल्म को महिला दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। अब इस फिल्म का डिजिटल प्रीमियर होने वाला है, उम्मीद है कि इस फिल्म को यूट्यूब पर भी बहुत सारा प्यार आशीर्वाद मिलेगा।’
उल्लेखनीय है कि 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस व आईवीवाई एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाई गई भोजपुरी फिल्म ‘घूँघटवाली सुपरस्टार’ के निर्माता संदीप सिंह व इश्तियाक शेख बंटी हैं। फ़िल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने संभाला है। कांसेप्ट संदीप सिंह का हैं। लेखक अरबिंद तिवारी, संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारे लाल यादव हैं। छायांकन प्रकाश अन्ना, संकलन प्रीतम नाइक, नृत्य सोनू प्रीतम, कला शिवा जयसवाल, पोस्ट प्रोडक्शन आई विजन स्टुडियो (नागेन्द्र यादव), कॉस्टयूम विद्या-बिष्णु व जय माँ शीतला फैशन, पार्श्व संगीत राजेश कुर्मी, साउंड मिक्सिंग राज वर्मा, डीआई कलरिस्ट हेमंत थापा, निर्माण नियंत्रक अरशद शेख व तमसील मोमीन, लाईन प्रोड्यूसर एम.पी. सिंह, मुख्य सहायक निर्देशक दिलीप रावत, आजम शेख, वीएफएक्स सुजीत, स्टील गोलू सिंह, डिजाईन नरसु ने किया है। मुख्य कलाकार आम्रपाली दूबे, राकेश बाबू, ज्योति मिश्रा, विद्या सिंह, देवेन्द्र पाठक, संतोष श्रीवास्तव, आशीष यादव, सपना यादव, प्रियंका सोनी, आशीष पांडेय, आशीष माली, अमित राय हैं।