
रत्नाकर कुमार की फिल्म '3 स्टार बहुरिया' की शूटिंग शुरू उत्तर प्रदेश के जिला भदोही में
रत्नाकर कुमार की फिल्म ‘3 स्टार बहुरिया’ की शूटिंग शुरू उत्तर प्रदेश के जिला भदोही में
हमेशा लीक से हटकर फिल्मों का निर्माण करने वाले फ़िल्म निर्माता व वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार ने एक और नई भोजपुरी फिल्म का निर्माण शुरू कर दिया है। इस फिल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर उत्तर प्रदेश के जिला भदोही चल रही है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी सिने जगत की टॉप अदाकारा माही श्रीवास्तव नजर आने वाली हैं। वह टाइटल रोल 3 स्टार बहुरिया के रूप में अपने फैंस व आडियंस का दिल की धड़कन बढ़ाने वाली हैं। इस फिल्म की टैगलाइन सास हवलदार और बहु थानेदार की नई कहानी…भी बहुत ही शानदार है। माही श्रीवास्तव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से शूटिंग की जानकारी अपने फैंस के साथ साँझा की है। जहाँ पर उन्होंने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘मुहूर्त 3 स्टार बहुरिया… थैंक्स टू प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार सर…’
वही 3 स्टार बहुरिया की स्टार कास्ट में माही श्रीवास्तव, पुनम मोर्या, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, श्वेता वर्मा, संदीप कुमार यादव, महेश आचार्य, विजया सिंह, भानु पांडे, लालधारी सहित कई अन्य कलाकार हैं।
इस फ़िल्म को लेकर रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘जब भी मैं किसी फिल्म के निर्माण की प्लानिंग करता हूँ तो कई पहलुओं पर बारीकी से ध्यान देता हूँ। रही बात फिल्म 3 स्टार बहुरिया की तो यह एकदम अलग काफी यूनिक फ़िल्म बन रही है। इस फिल्म में जो भी किरदार अपना अपना रोल प्ले कर रहे हैं, वे सब नेचुरल लुक में नजर आएंगे। यह एक रियलिस्टिक सिनेमा बन रहा है। इस फ़िल्म में सभी आर्टिस्ट का चयन किरदार के हिसाब से किया गया है, ताकि सब रीयल लगें। इस फ़िल्म में गीत-संगीत का भी बहुत ध्यान दिया गया है, जोकि काफी मधुर और कर्णप्रिय है।’
वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘इस फ़िल्म में मेरा रोल बहुत चैलेंजिंग है, जिसमें कई शेड्स है, जोकि आडियंस के लिए सरप्राइज होगा। दर्शकों को इस फ़िल्म में एक अलग ही माही दिखने वाली है, जिसे हर कोई हैरान हो जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आ रहा है। फ़िल्म की पूरी यूनिट बहुत अच्छी है। यह फिल्म जब भी रिलीज होगी तो दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट करेगी। इस फिल्म से दर्शकों को आम जीवन में अमल लाने का संदेश भी मिलेगा।’
गौरतलब है कि रत्नाकर कुमार द्वारा बिग लेबल पर बनाई जा रही फिल्म ‘3 स्टार बहुरिया’ की चर्चा फिल्मी गलियारों में तेजी से हो रही है। यानि कि फ़िल्म की शूटिंग स्टार्ट होते ही ये फ़िल्म सुर्खियां बटोर रही है। बता दें कि रत्नाकर कुमार ऐसे फ़िल्म निर्माता हैं जो बेहतरीन से बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करके भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नया कीर्तिमान स्थापित करते रहते हैं। उनका प्रयास रहता है कि वे जो भी फ़िल्म का निर्माण करें, उससे दर्शकों का मनोरंजन होने के साथ ही साथ समाज में जागरूकता फैलाने का काम करे। ऐसे में इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू करके रत्नाकर कुमार ने समाज को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। निर्माणाधीन फिल्म ‘3 स्टार बहुरिया’ का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड बैनर के तले किया जा रहा है। फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक अजय सिंह हैं। लेखक सुरेंद्र मिश्रा, विवेक मिश्रा, संगीतकार साजन मिश्रा, कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर हैं। फ़िल्म का राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।