
दिलीप कुँवर जॉन निर्देशित सूरज सम्राट, शुभी शर्मा, देवेन्द्र कुमार की 'राधिका' की शूटिंग शुरू खलीलाबाद में
दिलीप कुँवर जॉन निर्देशित सूरज सम्राट, शुभी शर्मा, देवेन्द्र कुमार की ‘राधिका’ की शूटिंग शुरू खलीलाबाद में
पीआरएस फ़िल्म प्रोडक्शन बैनर के तले बन रही की सूरज सम्राट, शुभी शर्मा, देवेन्द्र कुमार स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘राधिका’ की शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके शुरू कर दी गई है। इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला खलीलाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। इस फ़िल्म के निर्माता डॉ. देवेन्द्र कुमार, नीलू गौतम हैं, जो बिग लेबल पर संपूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। निर्देशक दिलीप कुँवर जॉन हैं, जो बहुत ही उम्दा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
लेखक रामचन्द्र सिंह बहुत ही अलग पारिवारिक फिल्म का लेखन किया है। डीओपी प्रमोद पांडेय, डांस मास्टर संतोष सर्वदर्शी, विवेक थापा, फाइट मास्टर अशोक लाल यादव, आर्ट डायरेक्टर डीएन मौर्या हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर मुन्ना यादव, प्रोडक्शन मैनेजर मुन्ना माईकल, रुद्र हैं। हेयर ड्रेसर गुनगुन, कॉस्ट्यूम विवेक पटेल, अली, रंजना, एसोसिएशट डायरेक्टर संजय महतो, रजनीश रंजन, असिस्टेंट डायरेक्टर नवनीत गुप्ता हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार सूरज सम्राट, शुभी शर्मा, देवेन्द्र कुमार, माया यादव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, संजय महतो, खुशबू यादव, अनुज लाल, मन्नू मलिक, मुकेश कुमार, सोनी सिंह, विद्या, अनामिका, राजमती, सुनीता मौर्या, संदीप शर्मा इत्यादि हैं।
गौरतलब है कि निर्देशक दिलीप कुँवर जॉन के निर्देशन में पीआरएस फ़िल्म प्रोडक्शन बैनर के तले बैक टू बैक पाँच फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। जिन पाँच फिल्मों का निर्माण एक के बाद एक फ़िल्म की शूटिंग होगी, उन फिल्मों में ‘राधिका’ के लेखक रामचन्द्र सिंह, ‘अर्धांगिनी 2’ के लेखक रामचन्द्र सिंह, ‘सास के दुलार माई का प्यार के’, ‘जुर्म का पुजारी’ के लेखक एमके रमेश चन्द्र बंधु, ‘बहुरिया के प्रीत’ के लेखक एमके रमेश चन्द्र बंधु हैं। बाकी अन्य जानकारी जल्द ही जाएगी।
इस फ़िल्म को लेकर हीरो सूरज सम्राट ने बताया कि ‘फ़िल्म ‘राधिका’ जब ऑडियंस के बीच आएगी तो काफी धमाल मचाएगी। इस फ़िल्म की शूटिंग बिग लेबल पर की जा रही है। सुपरहिट भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी के बाद एक बार फिर मैं और शुभी शर्मा इस फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हमारी केमेस्ट्री ऑडियंस को बहुत पसंद आने वाली है। हमारी यह फ़िल्म दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट करने के साथ ही साथ समाज में मैसेज भी देगी।’
वहीं देवेन्द्र कुमार ने कहा कि ‘इस फ़िल्म में मेरा रोल काफी चैलेंजिंग है, जिसे प्ले करने में मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यह फ़िल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ जागरूकता लाने का काम करेगी। यह फ़िल्म भोजपुरी के ग्राफ को बढ़ाने वाली हैं। निर्देशक दिलीप कुँवर जॉन बहुत अच्छी फिल्म बना रहे हैं।