
दर्जनों वेब सीरीज आर्या डिजिटल पर किया जा रहा हैं रिलीज
दर्जनों वेब सीरीज आर्या डिजिटल पर किया जा रहा हैं रिलीज
मुंबई : लगभग एक हजार कंटेंट के साथ आर्या डिजिटल ओटीटी अपने दर्शकों को विभिन्न भाषाओं में मनोरंजन करने का कार्य कर रहीं हैं।वहीं हाल ही में लगभग दर्जनों वेब सीरीज लगातार एक के बाद एक रिलीज किया जा रहा हैं।जो हिंदी और अन्य भाषा में हैं।
इन सीरीज को लेकर आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रमोटर और को – फाउंडर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि वेब सीरीज मनोरंजन से भरपूर हैं।जिसमें दर्शकों को एक्शन,रोमांस,कॉमेडी,फैमिली ड्रामा सहित सस्पेंस और थ्रिल का अनुभव भी मिलेगा।
बता दें आर्या डिजिटल ओटीटी न्यूनतम मासिक शुल्क पर दर्शकों को मनोरंजन सेवा उपलब्ध करती हैं।
हाल ही में रिलीज वेब सीरीज अंधेरा सच,कहानी की शुरुआत,चार लोग एक सच,अंजान कॉलर,गोएन की चाय पटरी,खंडहर का रहस्य,छुपा हुआ सच,सिर्फ तुम्हारा इंतज़ार,सरपंच का प्यार,आर्यन,ओझा क्यों करता है गुमराह सहित अन्य हैं। दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने आगे बताया कि आर्या डिजिटल निरंतर मनोरंजन उद्योग जगत में सक्रिय हैं।यूं ही बेहतरीन कंटेंट दर्शकों के लिए नियमित प्रदान करते रहेंगे।दर्शकों को उनकी अपनी भाषा में मनोरंजक कंटेंट मिलती रहेगी।साथ ही कलाकारों और निर्माताओं के लिए आर्य डिजिटल खुला मंच हैं।कोई भी इच्छुक कलाकार व निर्माता ओटीटी से जुड़ सकते हैं।