
Trailer launch of trending star Khesari Lal Yadav's film 'Dance', hit machine of Bhojpuri cinema seen in hardcore action.
ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ का ट्रेलर लॉन्च, हार्डकोर एक्शन में दिखे भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन
भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ का ट्रेलर फिल्म के मेकर ने आज लॉन्च कर दिया है। इस ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में खेसारी लाल यादव जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।
भोजपुरी फिल्म ‘डंस’ के ट्रेलर की शुरुआत के छोटे से बच्चे से होती है। वह अपनी मां से कहता है कि माई आज तक कुछ नाही मगले। उसकी मां कहती है कि समय आएगा तब मांग लूंगी। इस सीन के बाद ट्रेलर में खेसारी लाल यादव की जबरदस्त एक्शन अवतर में एंट्री होती हैं। उनके कंधे से एक साफ गुजरता हुआ दिखाई देता है। इससे प्रतीत होता है कि फिल्म में एक्टर के डंस से कोई नहीं बचेगा।
ट्रेलर में खेसारी लाल यादव का यह अंदाज बहुत ही कमाल का लगता है। जब वो कहते हैं कि एक बार जब शुरू हो जाता हूं, तब इंटरवल नहीं होता है। जाहीर सी बात है कि खेसारी लाल यादव पूरी फिल्म में काफी दमदार और अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि फिल्म में खेसारी लाल यादव सांपों से खेलते नजर आएंगे।
फिल्म ‘डंस’ को लेकर खेसारी लाल यादव काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं- इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। यह हार्डकोर एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी भी है। हमारी कोशिश हमेशा रही कि अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आएं। इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है।
स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह किया। सुधीर सिंह इससे पहले ‘दूल्हा मिलल दिलदार’ सहित कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म का डायरेक्शन धीरज ठाकुर ने किया है। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर कृष्ण बेदर्दी,आर्यन पॉटर, गीतकार प्यारे लाल कवि, कृष्ण बेदर्दी और शेखर मधुर, डीओपी श्रवण नतरंजन और कोरियोग्राफर राम देवन हैं।
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शाहवर अली, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी, श्रद्धा नवल, जे नीलम, प्रेम दुबे, जे पी सिंह, गौरी शंकर, माही खान, चाहत और आर्यन बाबू भी लीड रोल में हैं। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी।