
इंटरनेशनल स्टार हनी सिंह के साथ गीत गाकर रागिनी विश्वकर्मा ने रचा इतिहास
इंटरनेशनल स्टार हनी सिंह के साथ गीत गाकर रागिनी विश्वकर्मा ने रचा इतिहास
हनी सिंह के साथ रागिनी विश्वकर्मा ने लगाया भोजपुरी गीत का तड़का, थिरकी ईशा गुप्ता
इंटरनेशनल स्टार हनी सिंह YO YO HONEY SINGH का ग्लोबल लेबल पर वायरल हुआ मेनियाक MANIAC में गोरखपुर की गायिका रागिनी विश्वकर्मा भोजपुरी गाना गाकर इतिहास रच दिया है। इतना ही नहीं रागिनी की आवाज पर बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने डांस का तड़का लगाया है। यह गाना ग्लोबल स्तर पर वायरल हो गया है और अब तक लगभग चालीस मिलियन व्यूज यूट्यूब पर मिल चुके हैं।।साथ ही पिछले तीन दिनों से यह गाना यूट्यूब म्यूजिक सेक्शन में नंबर वन ट्रेडिंग में है।
गौरतलब है कि ग्लोबल स्तर रातों-रात स्टार बनी रागिनी विश्वकर्मा गोरखपुर, तरकुलहा की रहने वाली हैं। वह शुरू शुरू में मेला, सड़क चौराहा, मंदिर पर हारमोनियम और ढोलक बजाकर गाना गाती थी और पिछले चार सालों से वह सोशल मीडिया में अनुराग इंटरटेनमेंट और रागनी विश्वकर्मा यूट्यूब चैनल से गाने गाकर संगीतप्रेमियों का मनोरंजन कर रही हैं। उनका पहला वायरल भोजपुरी गाना ‘पंखा कूलर से न गर्मी ई जाला’ को काफी पसंद किया गया था और उन्हें एक नई पहचान मिली।
मानियाक सांग में भोजपुरी गाना दिदिया के देवरा गाने के बारे में बातचीत के दौरान रागिनी विश्वकर्मा ने कहा कि ‘हनी सिंह की टीम से विनोद वर्मा का कॉल मेरे सर दिवाकर शर्मा के पास आया था। जब यह गाना मैंने वाराणसी में रिकॉर्ड किया था, तब यह नहीं पता था कि यह गाना हनी सिंह पाजी के साथ आएगा। सिर्फ मुझे इतना पता था कि बॉलीवुड के लिए गाना गाने का मुझे मौका मिल रहा है।’ उन्होंने आगे बताया कि यह गाना गोरखपुर के रहने वाले अर्जुन अजनबी ने लिखा है। जब ‘मानियाक’ फुल सांग टी-सीरीज से रिलीज हुआ तो उसे देखकर मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद देने वाले सभी शुभ चिंतकों व सपोर्ट करने वालों तथा दर्शकों को मैं तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’