
इश्तियाक शेख बंटी की पहली होम प्रोडक्शन की शुरुआत सुपर हिट के साथ
इश्तियाक शेख बंटी की पहली होम प्रोडक्शन की शुरुआत सुपर हिट के साथ
जाने माने फिल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी की बतौर निर्माता पहली होम प्रोडक्शन की शुरुआत सुपरहिट फिल्म के साथ हुई है, जोकि एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है। जी हां! विक्रांत सिंह, मणि भट्टाचार्य, ज्योति मिश्रा, अमित शुक्ला और जे नीलम स्टारर दहेज प्रथा पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन वही जो धन ले आए’ को भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर हाईएस्ट 27.4 जीआरपी मिली है, जोकि इतिहास बन गया है।
गौरतलब है कि इस साल जितनी भी फ़िल्म रिलीज हुई है, उन सबमें ज्यादा फिल्मों का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है।
ऐसे में बतौर निर्माता-निर्देशक भोजपुरी फ़िल्म ‘दुल्हन वही जो धन लाए’ को बहुत ज्यादा सराहना मिली है। यह फ़िल्म जब बन रही थी, तभी से ही उम्मीद लग गया था कि यह फिल्म इतिहास रचेगी और जब यह फ़िल्म भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर रिलीज की गई तो सुपर डुपर हिट साबित हुई है। इस फिल्म को लेकर इश्तियाक शेख बंटी भी कॉन्फिडेंस में थे कि ये फिल्म अच्छा रिस्पांस करेगी और जब इस फिल्म का परिणाम सामने आया तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है।
इस फिल्म को मिली अपार सफलता को लेकर इश्तियाक शेख बंटी ने कहा कि ‘इस फिल्म को उम्मीद से ज्यादा लोगों का प्यार मिला है। इसके लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं। मुझे खुशी है कि मेरे पहले होम प्रोडक्शन की शुरुआत सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन वही जो धन लाए’ से हुई है। इस फ़िल्म को 27.4 मिली है। आप लोग अपना प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बनाये रखें!’
उल्लेखनीय है कि 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस बैनर के तले निर्मित तथा अविनाश रोहरा-एक्चुअल मूवीज़ एलएलपी प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘दुल्हन वही जो धन लाए’ के निर्माता विनय सिंह व इश्तियाक शेख बंटी हैं। निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। फिल्म की कहानी लिखी है इश्तियाक शेख बंटी ने, वहीं फिल्म का पटकथा और संवाद लिखा है शकील नियाजी ने। फिल्म के डीओपी डी.के. शर्मा, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी व सोनू प्रीतम हैं। इस फ़िल्म के स्टार कास्ट विक्रांत सिंह राजपूत, मणि भट्टाचार्य, ज्योति मिश्रा, अमित शुक्ला, जे. नीलम, अयाज़ खान, दीपिका सिंह, सचिन श्रीवास्तव, राहुल राजपूत और अन्य हैं।