
प्रकाश आनन्द, सुजीत सिंह, राम सहाय जैसवार की दो भोजपुरी फिल्म 'सास का अभिमान बहू का बलिदान' और 'प्रोडक्शन नं०2' की जल्द ही शुरू होगी शूटिंग
प्रकाश आनन्द, सुजीत सिंह, राम सहाय जैसवार की दो भोजपुरी फिल्म ‘सास का अभिमान बहू का बलिदान’ और ‘प्रोडक्शन नं०2’ की जल्द ही शुरू होगी शूटिंग
सुजीत सिंह प्रोडक्शन व रोहन मूवीज कृत भोजपुरी फ़िल्म ‘सास का अभिमान बहू का बलिदान’ और ‘प्रोडक्शन नं०2’ का ग्रैंड मुहूर्त धूमधाम से संपन्न किया गया है। बिग लेबल पर बनने जा रही दोनों फिल्मों का शुभ मुहूर्त विधिवत पूजा-अर्चना करके राजाराम स्टूडियो, मोतीलाल नगर, गोरेगांव पूर्व मुंबई में किया गया। उन दोनों फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर जाने माने फ़िल्म निर्देशक प्रकाश आनन्द संभाल रहे हैं। उनके निर्देशन में बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म बनने जा रही है। दोनों फिल्मों का निर्माण फ़िल्म निर्माता सुजीत सिंह, राम सहाय जैसवार कर रहे हैं। सह-निर्माता उमेश शर्मा हैं। वे अच्छे-अच्छे सब्जेक्ट पर अच्छी फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।
जिसे हर वर्ग के दर्शकों का ध्यान रखकर बना रहे हैं। दोनों फिल्मों का छायांकन प्रदीप शर्मा करेंगे। कथा, पटकथा व संवाद आर.बी. कवि ने लिखा है। फिल्म के संगीतकार साहिल खान हैं। उक्त फिल्म के मुख्य कलाकार यामिनी सिंह, प्रेम सिंह, सुजीत सिंह, पवन सिन्हा, दीपक सिन्हा, नम्रता सिंह, सीपी भट्ट, नीलम नीलू, नीतू चौहान, टीएन त्रिपाठी, जेपी सिंह, परी सिंघानिया, अमन बाबू, डेनिस कुमार, रुचिका सिंह हैं। फिल्म के क्रिएटिव निर्देशक सत्या दूबे, मुख्य सहायक निर्देशक अजय सिवान हैं। कला राकेश का और वेशभूषा जयराम का है।
वहीं दूसरी फ़िल्म ‘प्रोडक्शन नं०2’ के मुख्य कलाकार अविनाश शाही, आनंद देव मिश्रा, चांदनी चौपड़ा, टीएन त्रिपाठी, पल्लवी सिंह, गंगा वर्मा आदि हैं। यह दोनों फिल्में जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग बैक टू बैक भव्य पैमाने पर शुरू की जाएगी। फ़िल्म के म्यूजिक और प्री-प्रोडक्शन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। दोनों फिल्मों के प्रचारक रामचन्द्र यादव (आरआरजे मीडिया) हैं।
गौरतलब है कि दोनों फिल्मों के बारे में निर्देशक प्रकाश आनन्द ने बताया कि ‘सुजीत सिंह प्रोडक्शन व रोहन मूवीज बैनर के तले भोजपुरी फ़िल्म ‘सास का अभिमान बहू का बलिदान’ और ‘प्रोडक्शन नं०2′ बनने जा रही है। इन फिल्मों की कहानी बहुत ही पॉवरफुल है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज में संदेश भी देगी।’
वहीं फ़िल्म निर्माता सुजीत सिंह और राम सहाय जैसवार ने कहा कि ‘हमारी दोनों फिल्में में दर्शको को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। टाईटल के अनुसार फ़िल्म की स्टोरी भी काफी अच्छी लिखी गई है। हमारे लिए ये दोनों फिल्में ड्रीम प्रोजेक्ट है। उम्मीद है कि हमारी दोनों फ़िल्म दर्शको को बेहद पसंद आयेगी।’