
भोजपुरिया क्रश शालू सिंह बनी 'रील वाली बहू', शूटिंग हुई शुरू
भोजपुरिया क्रश शालू सिंह बनी ‘रील वाली बहू’, शूटिंग हुई शुरू
भोजपुरी सिनेमा की भोजपुरिया क्रश शालू सिंह अब ‘रील वाली बहू’ बन गई हैं। चूँकि सोशल मीडिया में आजकल रील का बोलबाला है, बहुत से लोगों को रील के प्रति दीवनगी देखने को खूब मिलता है। ऐसे में टॉप मोस्ट पापुलर एक्ट्रेस शालू सिंह ‘रील वाली बहू’ बनकर अपने फैंस और ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करने वाली हैं।
बता दें कि शालू सिंह हमेशा एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी लाजवाब अदाकारी और खूबसूरती से सबका दिल जीत लेती हैं और अपने फैंस और चाहने वालों के दिल की धड़कन बढ़ा देती हैं। यही वजह है कि आज की तारीख में वह लाखों करोड़ों फैंस की धड़कन बन चुकी हैं। साथ ही वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता निर्देशकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। उनकी बैक टू बैक कई फिल्में टीवी चैनल पर टीआरपी और जीआरपी हासिल करती हैं।
गौरतलब है कि टीआरपी किंग डायरेक्टर अजय झा के निर्देशन में कई हिट फिल्में करने के साथ ही भोजपुरी फिल्म जगत में एक्ट्रेस शालू सिंह अपने देसी लुक से सबका मन मोह रही हैं तो वहीं बैक टू बैक फिल्मों को शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में शालू सिंह एक बार फिर अजय झा के निर्देशन में भोजपुरी फिल्म रील वाली बहू की शूटिंग शुरू कर दी हैं।
फैमिली ड्रामा से भरपूर इस फिल्म के निर्देशक अजय झा हैं। इस फिल्म के निर्माता भी वही हैं। निर्माता और निर्देशक अजय झा की इस फिल्म में शालू सिंह के हीरो प्रेम सिंह हैं और सास की भूमिका में कंचन मिश्रा हैं। उनकी चौकड़ी एक बार फिर फुल तो धमाल मचाने वाली है। फिल्म निर्माता-निर्देशक अजय झा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।