
यु ट्यूबर्स पर गाने के माध्यम से कटाक्ष " रिपोर्टर रानी "
यु ट्यूबर्स पर गाने के माध्यम से कटाक्ष ” रिपोर्टर रानी “
डिजिटल क्रांति के दौर मे यु ट्यूबर्स की बाढ़ सी आ गई है. देश के किसी भी कोने मे आप चले जाए मोबाइल पत्रकार आपको दिख जायेंगे. इन्ही को गाने के रूप मे पिरो कर पेश किया है वाइट हिल भौकाल म्यूजिक चैनल ने. रिपोर्टर रानी नाम के इस गाने को गाया है देसी फोक स्टार सोनू राजभर और अर्चना राज ने. गाने को लिखा है देवानंद राजभर ने जबकि संगीत तैयार किया है दिलीप प्रजापति ने. रिपोर्टर रानी मे रिपोर्टर की भूमिका मे हैँ बनारस की जानी मानी मॉडल माया. गाने के वीडियो डायरेक्टर हैँ शिवम यादव. वाइट हिल भौकाल के चैनल हेड उदय भगत ने बताया की मनोरंजक गाने भोजपुरिया दर्शकों को देना चैनल का पहला उद्देश्य है.
सोनू राजभर का गाना किसी ना किसी मुद्दे पर आधारित होता है जिसे दर्शक खूब पसंद करते हैँ. इसके पहले भी सोनू राजभर का एक गाना चैनल पर रिलीज किया गाया था जिसमे गांव की महिला अपने पति से सिर्फ इसीलिए आई फ़ोन दिलाने की मांग करती है क्यूंकि उसके पडोसी महिला को उसके पति ने आई फोन गिफ्ट किया था. रिपोर्टर रानी का थीम एक यु ट्यूबर्स द्वारा एक सिंगर का इंटरव्यू लेना है. सिंगर किस तरह रिपोर्टर को अपनी हरकतो से परेशान करता है और रिपोर्टर किस तरह सिंगर से सवाल जवाब करती है यही इस गाना मे दिखाया गाया है. सिंगर सोनू राजभर ने बताया की उनका हर गाना सामजिक मुद्दे पर आधारित रहता है जो ग्रामीण परिवेश को दर्शाता है.
रिपोर्टर रानी मे मॉडल माया ने अपने अभिनय से गाने को और मजेदार बना दिया है. उदय भगत ने बताया की सोनू राजभर का तीन और गाना जल्द ही चैनल पर रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें की पंजाब की बड़ी म्यूजिक और फ़िल्म निर्माण कंपनी वाइट हिल स्टूडियो ने भोजपुरी संगीत व फ़िल्म जगत मे वाइट हिल भौकाल नाम से प्रवेश किया है और उन्होंने उत्तरप्रदेश के बनारस और बिहार के पटना मे अपना कार्यालय बना कर स्थानीय प्रतिभाओ पर फोकस किया है. हर महीने एक दर्ज़न गाना देने वाली यह कंपनी जल्द ही फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र मे भी उतरेगी.