
निर्देशक अरुण तिवारी के बर्थडे पर 'जय अवसानी माई' का अनाउंसमेंट, जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता
निर्देशक अरुण तिवारी के बर्थडे पर ‘जय अवसानी माई’ का अनाउंसमेंट, जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता
भोजपुरी सिनेमा के जाने माने फ़िल्म निर्देशक अरुण तिवारी का जन्मदिन इस बार बहुत खास बन गया है। उनका जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। उनके पास रात दिन भर बधाईयों का ताँता लगा रहा। वहीं फ़िल्म प्रोड्यूसर जिगर मिश्रा ने किया भोजपुरी भक्ति फ़िल्म ‘जय अवसानी माई’ का अनाउंसमेंट करके जन्मदिन खास बना दिया है, जो काफी यादगार बन गया है। इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। गणेशा प्रोडक्शंस बैनर के तले बनने जा रही फ़िल्म ‘जय अवसानी माई’ अवसानी मइया की महिमा से परिपूर्ण होगी। इस फ़िल्म के निर्माता जिगर मिश्रा तथा निर्देशक अरुण मिश्रा हैं।
लेखक किरण मिश्रा लिखित इस फ़िल्म की पटकथा व संवाद रमेशराज मौर्या ने लिखा है।
बता दें कि निर्देशक अरुण तिवारी के जन्मदिन पर उनके सगे-संबन्धियों, करीबी मित्रों, फ़िल्म इंडस्ट्री के लोग तथा उनके चाहने वालों ने फ़ोन पर कॉल व मैसेज करके, व्हाट्सप्प पर व सोशल मीडिया पर भी बधाई व शुभकामनाएं दी है। अरुण तिवारी ने जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि फ़िल्म निर्माता व निर्देशक अरुण तिवारी उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के रहने वाले हैं, मगर वे मुंबई में रहकर फिल्मों का निर्माण करते हैं, लेकिन फिल्मों की शूटिंग वे अपने गृह जनपद जौनपुर में ही विभिन्न क्षेत्रों में करते हैं। वे स्थानीय प्रतिभाशाली कलाकारों को भी अपनी फिल्मों में मौका देते हैं। वे भोजपुरी माटी और समाज से जुड़ी फिल्में बनाते हैं, जिससे वे समाज और फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। अरुण तिवारी ने बतौर निर्देशक अभी हाल ही में भोजपुरी फिल्म ‘मीरा’ की शूटिंग पूर्ण किया है।
इस फिल्म के निर्माता जिगर मिश्रा हैं और लेखिका किरण मिश्रा हैं। फ़िल्म की पटकथा व संवाद रमेशराज मौर्या ने लिखा है। डीओपी नीलेश पांडेय हैं। आर्ट डब्लू बिहारी, प्रोडक्शन हेड शाहिद आलम (जावेद), सह निर्देशक सुनील पांडेय, संजय तिवारी हैं। मुख्य कलाकर संजीव मिश्रा, काजल यादव, सोनाली मिश्रा, रागिनी राय, अरुण तिवारी, किरण मिश्रा, आशीष माली, राहुल श्रीवास्तव, अंशु तिवारी आदि हैं।