शालू सिंह ‘सास बहू की महाभारत’ में हैं व्यस्त
भोजपुरिया क्रश शालू सिंह इन दिनों भोजपुरी फिल्म ‘सास बहू की महाभारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वे एक घरेलू बहू का किरदार निभा रही हैं। इस फ़िल्म में उनके पति के रोल में फैमिली स्टार जय यादव नजर आने वाले हैं। इस फ़िल्म की कहानी पारिवारिक ड्रामा और रिश्तों के संघर्ष पर आधारित है, जो हर पीढ़ी की सास और बहू के बीच के भावनात्मक और सामाजिक पहलुओं को बड़े ही मनोरंजक अंदाज में प्रस्तुत करेगी। फैमिली ड्रामा से भरपूर इस फ़िल्म का निर्माण वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह हैं, जो अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
जिन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में बनाई है। इस फ़िल्म का निर्देशन टीआरपी किंग डायरेक्टर अजय कुमार झा कर रहे हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट व हाईएस्ट टीआरपी जीआरपी वाली फिल्में दी हैं। इस फ़िल्म में शालू सिंह के साथ मुख्य भूमिकाओं में विक्रांत सिंह राजपूत, जय यादव और संचिता बनर्जी नजर आने वाले हैं। साथ ही जे नीलम, संजय पांडेय, कंचन मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं।
इस फ़िल्म को लेकर शालू सिंह बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि ‘यह फिल्म सास बहू की नोंक झोंक के साथ दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। इस फ़िल्म की शूटिंग में हम सभी कलाकार बहुत शिद्दत से अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं। मुझे सभी के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है। फिल्म के निर्माता प्रदीप सर बहुत अच्छी फिल्म बना रहे हैं। अजय सर के डायरेक्शन में काम करने का एक अलग ही एक्सपीरियंस मिल रहा है। यह फ़िल्म जब रिलीज होगी तो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।’