
आर. जी प्रोडक्शन हॉउस की फ़िल्म "दुल्हन इ.एम.आई वाली " की शूटिंग 20 अगस्त से होंगी
आर. जी प्रोडक्शन हॉउस की फ़िल्म “दुल्हन इ.एम.आई वाली ” की शूटिंग 20 अगस्त से होंगी
भोजपुरी फिल्मों के सफलतम निर्माता राकेश गुप्ता की आगामी नई भोजपुरी फ़िल्म “दुल्हन ई एम आई वाली “की शूटिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है, इसकी शूटिंग इसी माह 20 अगस्त से उत्तरप्रदेश मे शुरु होंगी.पारिवारिक पृष्ठ भूमि पर केंद्रित है फ़िल्म मे कुल 5 गाने बनाये गये हैँ, जिसकी रिकॉर्डिंग पिछले दिनों मुंबई के एक बड़ी स्टूडियो मे किया गया।
फ़िल्म के निर्देशक सूरज गिरी है जिन्होंनो भोजपुरी पर्दे पर कई हिट फिल्मों के निर्देशन किया है, उनके अनुसार “दुल्हन ई एम आई वाली “पूरी तरह से एंटरटेनमेंट वाली होंगी, जिसमे इमोशन के साथ साथ कॉमेडी का भी तड़का होगा. जिसे दर्शक खूब पसंद करेंगे।
बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिका मे नज़र आयेंगे कुंदन भारतद्वाज, रिचा दीक्षित, विनोद मिश्रा,नीलम पांडेय सुनील दत्त पांडेय,संजीव मिश्रा व अन्य है।
बताते चले की फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता जितेंद्र सीताराम गुप्ता, संगीत एस कुमार,डिओपी देवेंद्र तिवारी व पी. आर. ओ सोनू निगम हैं.