
In the service of flood victims, Dr. Nitish Kumar distributed relief material in several panchayats of Beldaur Assembly
बाढ़ पीड़ितों की सेवा में डॉ. नीतीश कुमार ने बेलदौर विधानसभा के कई पंचायतों में किया राहत सामग्री का वितरण
खगड़िया (बेलदौर) : नेक्टर हॉस्पिटल खगड़िया के डायरेक्टर एवं बेलदौर विधानसभा से भावी प्रत्याशी डॉ. नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा यात्रा बन्नी से इंग्लिश होते हुए बोड़ने पंचायत तक की गई।
इस दौरान डॉ. नीतीश ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को मुफ़्त ब्लीचिंग पाउडर, चूना एवं आवश्यक दवाइयाँ वितरित कीं। उनके साथ अस्पताल की चिकित्सकीय टीम भी मौजूद रही, जिसने विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का जायज़ा लिया और तुरंत सहायता प्रदान की।
इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी शहाबुद्दीन जी, अमित देव, कुलदीप कुमार, रिज़वान जी, ताजुद्दीन जी तथा बोड़ने पंचायत के मुखिया नासिर जी भी उपस्थित रहे और राहत कार्यों में सहयोग किया।
उनहोने कहा की “बाढ़ जैसी आपदा में बेलदौर की जनता को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। स्वास्थ्य, स्वच्छता और जीवन-रक्षा से जुड़ी हर संभव मदद हम लोगों तक पहुँचाते रहेंगे। जनता का सुख-दुख ही मेरी प्राथमिकता है।”
स्थानीय ग्रामीणों ने इस राहत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विपत्ति की घड़ी में डॉ. नीतीश कुमार का यह प्रयास जनता के लिए संबल और राहत का कार्य कर रहा है।