
रील्स से परदे पर : अनन्या राजपूत
रील्स से परदे पर : अनन्या राजपूत
सोशल मीडिया ने प्रतिभा शाली लोगो को अपना हुनर दिखाने का नया रास्ता खोल दिया है. इंस्टाग्राम रील्स ने इसमें अहम भूमिका निभाई है, जहाँ से कई टेलेंटेड लड़के लड़कियों ने एल्बम और परदे पर अपनी प्रतिभा से लोगो का दिल जीता है. उन्ही मे से एक है अनन्या राजपूत. मुल रूप से बनारस की निवासी अनन्या पढ़ाई के साथ साथ रील्स भी बनाती थी, उसी दौरान उन्हें टुनटुन यादव के साथ एक एल्बम का ऑफर मिला. गाना हिट रहा. यु ट्यूब पर लोगो ने देखा ही देखा साथ ही इंस्टाग्राम पर उसके 50 लाख से भी ज्यादा रील्स भी बने हैँ और आज भी गाना वहां ट्रेंडिंग मे है. इस गाने के बाद अनन्या ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
पिछले एक साल मे अनन्या ने 200 से भी अधिक एल्बम के गानो मे मुख्य भूमिका अदा की है. जिनमे कई सुपर हिट गाने है. यही नहीं इंस्टाग्राम रील्स पर भी उनके गानो ने धूम मचाया है. अनन्या ने बताया की शौकिया रील्स बनाते बनाते कब वो गानो मे बिजी हो गयी पता ही नहीं चला. घर वालो का सपोर्ट ने इसमें बड़ी भूमिका अदा की. इसीलिए आज पढ़ाई के साथ साथ वह एल्बम मे भी व्यस्त है. उन्होंने बताया की उन्हें अब फिल्मो से भी ऑफर आने लगे हैँ और जल्द हो वह बड़े परदे पर भी नजर आएँगी.