
साइन सोनम का दो सावन गीत "भोले बाबा घूम रहें " और "महाकाल की मीटिंग" गाना रिलीज होते ही हुआ वायरल
साइन सोनम का दो सावन गीत “भोले बाबा घूम रहें ” और “महाकाल की मीटिंग” गाना रिलीज होते ही हुआ वायरल
पटना :- म्यूजिक वर्ल्ड की पॉपुलर सिंगर साइन सोनम की मधुर आवाज में गाया हुआ फुल टू धमाल गाना “भोले बाबा घूम रहें ” और “महाकाल की मीटिंग” रिलीज होते ही वायरल हो गया है। भक्ति और भाव से भरपूर इस सांग ने शिव भगतों के दिलो पर राज कर लिया है। यानि कि यह गाना ईश्वर के प्रति प्रेम, श्रद्धा और समर्पण की भावना हो गया है,
जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। फेमस सिंगर साइन सोनम अपनी मधुर आवाज में ये गीत गाकर सबका मन मोह रही हैं। अपनी सुरीली स्वर से कांवरियों में शमाँ बाँधने का काम किया है। इस गाने में उन्होंने अपनी मनमोहक आवाज का जादू चलाकर शिव भगतों का दिल जीत लिया है। इस गीत के गीतकार सूफ़ी कबीर सूफ़ी हैं। संगीतकार मंजीत कुमार हैं। यह भजन हर किसी को बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने से सभी शिव प्रेमी को फुल इंटरटेनमेंट हो रहें है। यह सांग सुनकर हर कोई मस्त मगन हो रहे हैं और लोग मस्ती में झूम रहे हैं। यही वजह है कि लोगों से इस गाने को भरपूर प्यार मिल रहा है।
इस गाने को लेकर सिंगर साइन सोनम ने कहा कि ‘यह गाना भक्ति और मस्ती से भरपूर है, जिसमें भरपूर भक्ति और भाव दिख रही है। ऐसा मजेदार गाना गा करके मुझे बहुत खुशी मिली थी। उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरी आवाज में रिलीज हुआ यह गाना बहुत ही मजेदार है। इस गाने को गाते समय मुझे एक अलग ही फीलिंग आ रही थी। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।’