Producer Govindaji's 'Vidyapeeth' ready to bring change in Bhojpuri industry

भोजपुरी इंडस्ट्री में बदलाव लाने को तैयार निर्माता गोविंदाजी की ‘विद्यापीठ’

भोजपुरी इंडस्ट्री में बदलाव लाने को तैयार निर्माता गोविंदाजी की ‘विद्यापीठ’

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कम ही निर्माता होते है जो अपनी फिल्म को एक बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए हर जोर कोशिश में लगे रहते है . इन्ही में से एक है गोविंदाजी (रंजीत जयसवाल ) जिनकी फिल्म ‘विद्यापीठ’ की शूटिंग इन दिनों यूपी के बलरामपुर में की जा रही है . इस फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में नजर आएँगे.

गोविंदाजी इस फिल्म से पहले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म ‘बाप जी’ का भी निर्माण कर चुके है. जो फिल्म काफी पसंद की गई और दर्शको ने फिल्म को काफी पसंद किया और अब फिल्म ‘विद्यापीठ’ को लेकर भी वे जोरो शोरो से लगे है .

अपनी फिल्म ‘विद्यापीठ’ को लेकर गोविंदाजी का कहना है ”यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब फिल्म है . इस फिल्म को लेकर मैंने और मेरी टीम ने काफी मेहनत की है और अब फिल्म के सेट पर भी मेरी पूरी टीम फिल्म को लेकर काफी उत्तसाहित है . फिल्म के निर्देशक योगेश राज मिश्रा ने फिल्म को लेकर काफी अच्छी प्लानिंग की है, फिल्म के लोकेशन के साथ फिल्म के कलाकारों का चयन भी काफी बारीकियों से किया गया है और मुझे पूरी उम्मीद है की फिल्म दर्शको को बेहद पसंद आएगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *