मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2020 का ऑडिशन 27 सितंबर को
पटना, 25 सितंबर इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी रेड रती की ओर से आयोजित होने वाले मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2020 सीजन 06 का ऑडिशन पटना में 27 सितंबर होगा। मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2020 सीजन 06 का ऑडिशन पटना में आगामी 27
सितंबर को बोरिंग रोड के सुमति पैलेस स्थित आरएफएस इंस्टीच्यूट में दोपहर एक बजे से आयोजित है। शो का आयोजन रेड रती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल और संजीव रंजन संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
शो को आरएफस निफ्ट निड की ओर से प्रायोजित किया जा रहा है। रेड रती के निदेशक मास्टर उज्जवल ने बताया कि शो में तीन कैटगरी रखी गयी है जिसमें मिस्टर ,मिस और मिसेज शामिल है। मिस्टर के लिये आयु सीमा 17 से 28 , मिस के लिये 16 से 24 और मिसेज के लिये 25 वर्ष से 36 वर्ष की उम्र निर्धारित की गयी है। उन्होने बताया कि आडिशन शो के जज के तौर पर जाने माने मॉडल मनीष चंद्रेश, डांस कोरियोग्राफर अनिल राज और नरूला एंड कंपनी की डायरेक्टर शिखा नरूला को आमंत्रित किया गया है। मास्टर उज्जवल ने बताया कि शो के फिनाले में हर वर्ग में 20 मॉडलो को चयनित किया जायेगा और उन्हें सम्मानित किया जायेगा। शो में हिस्सा लेने के लिये 7033355532 और 8969499194 पर जानकारी ली जा सकती है।